छत्तीसगढ़

श्मशान घाट के पास मिला शव, आत्महत्या की आशंका

राजनांदगांव। गोपालपुर खार में मुक्तिधाम से कुछ दूरी पर पूसऊ पटेल के खेत में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शव की पहचान घुमका निवासी पुखराज वर्मा (26 साल) पिता देवेंद्र वर्मा के रुप में की गई है। मृतक के पिता ने शनिवार 10 फरवरी को पुलिस में बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला घुमका थाना क्षेत्र का है।शव मिलने की जानकारी पर टीआई विनय कुमार पम्मार दलबल के साथ पहुंचे। इसके बाद डीएसपी दिलीप सिंह सिसोदिया और फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की।​​​​ पुलिस के अनुसार शव को देख कर प्रथम दृष्टि जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि बॉडी पूरी तरह से काला पड़ गया था।मृतक के पिता ने बेटे की मौत को संदेहास्पद बताया है। घुमका थाना​​​​​​​ टीआई विनय कुमार​​​​​​​ पम्मार ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button