छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही भाजपा सरकार :जयश्री चौकसे

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट का देने का फैसला किया है विधानसभा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी घोषणा की है सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने कहा कि सेवा ही संकल्प को चरितार्थ करते हुए कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब किसान के हित में तो कार्य कर ही रही है। अब महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। इसका स्पष्ट उदाहरण महतारी वंदन योजना की स्वीकृति है। जिसका लाभ आगामी मार्च से समस्त पात्र महिलाओं को मिलेगा । श्रीमती चौकसे ने बताया कि 20 नवंबर 2022 को पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने षडयंत्र पूर्वक रेडी टू एट का काम महिला समूहों से छीन कर बीज निगम को सौंप दिया था और बीज निगम ने रेडी टू ईट का कार्य निजी एजेंसियों को दिया था। जिसमें हजारों महिला समूह में कार्यरत तीन लाख महिलाएं बेरोजगार हो गई थी तथा उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। अनेक समूह की महिलाओं ने रेडी टू ईट निर्माण के लिए बैंक से ऋण लेकर मशीन तक लगा रखी थी लेकिन कांग्रेसी कार्यकाल में समूह की बहनों से काम छीनकर उन्हें परेशान किया गया । समूह की महिलाओं से रेडी टू ईट कार्य छिनने से बैंक का ऋण चुकाने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । शासन के इस तुगलकी फैसले से हजारों माता बहनों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा था। रइस फैसले से न केवल लाखों लोगों के पेट पर लात पड़ा था, बल्कि यह जन कल्याणकारी योजनाए भारी अनियमितता का शिकार हो गई थी।

आज छत्तीसगढ़ कि भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए स्वयं सहायता समूहों को पुनः उनके हाथों में रेडी टू ईट का कार्य सौंपने का निर्णय लिया। बहुत ही सराहनीय निर्णय है। इसके लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

Related Articles

Back to top button