छत्तीसगढ़

खदान से कोयला चोरी करने वाले 20 अपराधी गिरफ्तार

लखनपुर। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अमेरा कोल खदान में कोयला चोरी करने वाले 20 ग्रामीणों के विरुद्ध लखनपुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में वह कोयला चोरी करते हैं तो उनके विरुद्ध और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी किये जाने की शिकायतों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 200 की संख्या मे तैनात पुलिस टीम द्वारा मामले मे तडक़े सुबह यह अभियान चलाया।

अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस कों कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या में असुरक्षित रूप से खदान मे प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध मे शिकायत प्रस्तुत की गई थी, मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर आज तडक़े 3 से 6 बजे तक अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 2 उप पुलिस अधीक्षक, 2 उप निरीक्षक निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकडक़र गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों को कड़ी समझाईश देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 151 द.प्र.स. के तहत मामले मे इस्तगासा माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। सरगुजा पुलिस अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती है कि ग्रामीण कोयला खदान में बिना वैध अनुमति प्रवेश न करें, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में सख्ती के साथ कार्यवाही की जायगी।

Related Articles

Back to top button