कलेक्टर श्री चौहान के पहल पर कई वर्षों से लंबित 512 पीएम आवास का कार्य हुआ प्रारंभ
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री चौहान के पहल पर कई वर्षों से लंबित 512 पीएम आवास का कार्य प्रारंभ किया गया। इस महाअभियान की रूपरेखा एक बैठक में तैयार किया गया था, जिसमें कलेक्टर श्री के एल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास से जुड़े सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिस पर अमल करते हुए परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान ने एक महाअभियान 19 फरवरी को आयोजित किया। इस अभियान में आवास हितग्राहियों को प्रेरित करने खुशनुमा माहौल तैयार किया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक में प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके और अब तक लंबित अप्रारंभ ऐसे 512 आवासों में भूमिपूजन, लेआउट, न्यू खुदाई किया गया। परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने सारंगढ़ के नजदीक ग्राम अमझर में हितग्राही के पीएम आवास का भूमिपूजन किया।