महासमुंद। गुरुवार सुबह पिथौरा वन परिक्षेत्र में स्थित सुखीपाली के जंगल पहुंचे ग्रामीण उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक भालू को कटीले तारों की फेंसिंग में बुरी फंसा हुआ देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पिथौरा वन परिक्षेत्र की टीम दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के रेस्क्यू की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके जिसके बाद अब इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए राजधानी रायपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है.
मौके पर मौजूद रेजर मोती साहू ने बताया कि भालू का गाला कटीले तारों की फेंसिंग में बुरी तरह से फंसा हुआ है. रायपुर से टीम आ रही है, टीम के आने के बाद ट्रैकुलाइजर गन से भालू को बेसुध करने के बाद उसे तारों से बाहर निकला जाएगा. अगर भालू को कीसी भी प्रकार से चोट आई होगी तो उसे वन अमला अपनी निगरानी में रखकर उसकी देखभाल करेगा. लेकिन अगर वह स्वस्थ हुआ तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
भालू को देखने जुटी ग्रामीणों की भीड़
बता दें कि फेंसिंग में भालू के फंसने की खबर के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई है. ग्रामीणों के मुताबिक भालू सुबह से फंसा हुआ है लेकिन अब तक रायपुर से रेस्क्यू टीम वहां नहीं पहुंची है.