छत्तीसगढ़
हादसे का लाइव वीडियो : ट्रक की टक्कर से बाइक चालक घायल, डेढ़ किमी तक घसीटा
गरियाबंद. तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक रुका नहीं बल्कि डेढ़ किमी तक बाइक को घसीटते ले गया. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद से राजिम की ओर भूंसा भरकर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद बाइक सवार दोनों सड़क किनारे जा गिरे. इस हादसे में चालक ओम कुमार मंडावी के बांए पैर की दूसरी उंगली कटकर अलग हो गई. टक्कर के बाद बाइक ट्रक के आगे चक्का में जा फंसी, जो घसीटते हुए डेढ़ किमी दूर मालगांव पुल के पहले निकली.