छत्तीसगढ़बिलासपुर

सूने मकान में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। रतनपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ कर पुलिस ने चोरी की सामग्री बरामद की है। ग्राम मोहतराई निवासी रामचंद्र धीवर 15 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पौड़ी सीपत गया था। रामचंद्र का बेटा गांव में ही अपने पिता से अलग रहता है, जिसने 25 फरवरी को उन्हें फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। किसी अनहोनी की आशंका से रामचंद्र धीवर जब घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर रखें टीने की पेटी में मौजूद सोने चांदी के जेवर, टीवी रिसीवर, आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक और नकद करीब 26,500 की चोरी हो गई है। चोरी की कुल सामग्री की कीमत करीब करीब 67,900 रु आंकी गई । इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर शातिर चोर विश्राम प्रसाद धीवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सूने मकान में चोरी की बात स्वीकार कर ली। चोरी की रकम में से कुछ उसने खर्च कर डाले थे। शेष रकम और बाकी सामग्री उसके पास से बरामद कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने मोहतराई रतनपुर निवासी विश्राम प्रसाद धीवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button