छत्तीसगढ़

भाजपा ED-IT का सहारा लेकर बना रही दबाव, कांग्रेस को नहीं पड़ेगा कोई फर्क, PCC चीफ बैज का बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को मैसेज…

धमतरी. लोकसभा चुनाव में बस चंद दिन रह गए हैं. जीत के लिए सभी पार्टियां सियासी बिसात बिझाने में लग गई हैं. कार्यकर्ताओं में जोश भरने तमाम दल बैठक कर रहे हैं. इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धमतरी पहुंचकर राजीव भवन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा ईडी और आईटी का सहारा लेकर दबाव बना रही है. कांग्रेस को ईडी और आईटी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.दीपक बैज ने बैठक को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है. भाजपा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोस भर रहे हैं. लोकसभा चुनाव जीतने वाले चेहरे को टिकट दिया जाएगा. टिकट तय करने का काम आलाकमान का काम है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनके साथ बैठक कर जीत की रणनीति तैयार की गई.

Related Articles

Back to top button