छत्तीसगढ़बिलासपुर

खेत की बाड़ में बिजली प्रवाहित करने से एक किसान एक बकरी की हुई मौत

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।किसान ने अपनी खेत की सुरक्षा के लिए जीआई तार में बिजली प्रभावित कर दिया, जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण और बकरी की मौत हो गई। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ग्राम लावर में रहने वाले योगेश्वर पटेल ने अपने अधिया में लिए हुए अमलीडी पारा के खेत में गेहूं बोया था। खेत को जानवरों और अन्य से सुरक्षा के लिए उसने नायलॉन की रस्सी, बेड पेड़ के कांटा और जीआई तार से घेरा बना दिया था, लेकिन उसने जीआई तार में विद्युत भी प्रभावित किया था, जिसकी चपेट में आने से शिवनाथ केवट और एक बकरी की मौत हो गई। पुलिस ने बार-बार इस तरह की हरकत करने से मना किया है, फिर भी ग्रामीण यह गलती कर बैठते हैं, इसलिए धारा 304 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मस्तूरी पुलिस ने आरोपी योगेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button