पुरानी रंजिश में कबाड़ी बीनने वाले युवक की हत्या:रायगढ़ में दो नाबालिगों ने चाकू मारकर ले ली जान, दोनों गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में कबाड़ी बीनने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, 5 मार्च को बस स्टैण्ड तिराहा के पास मोबाइल दुकान के परछी में जगन्नाथ चौहान (25) सो रहा था। तभी उसी के मोहल्ले के दो नाबालिग ने लात-घूंसों से पिटाई कर पेट और सीने पर चाकू से कई वार किए थे। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाज के दौरान हो गई थी मौत
घायल जगन्नाथ को उसके परिजनों ने डायल-112 के जरिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई विष्णु चौहान की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
मृतक के परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ घूम-घूम कर कबाड़ी बीनने का काम करता था, जिसका नाबालिगों से पहले विवाद हुआ था। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से 2 चाकू और घटना के समय पहने कपड़े को जब्त कर लिया है। उनको किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के सामने पेश किया गया।