छत्तीसगढ़

cg में रोड क्रास करते दिखा बाघ, राहगीर ने बनाया Video, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग सक्रिय

छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में बाघ अचानकपुर मार्ग पर दिखा। बाघ रोड क्रास कर जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने वीडियो बना लिया। बाघ के मूवमेंट की खबर मिलते ही वन अमला सक्रिय हो गया है। यह क्षेत्र घना जंगल है, जोकि बारनवापारा अभ्यारण्य से लगा हुआ है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि बीते 10-12 साल से बाघ यहां नहीं दिखा। जंगल में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इधर बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। 2016 से यह क्षेत्र हाथी प्रभावित था। हाथियों ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की जान ली है। भा

वीडियो का लोग नहीं कर रहे भरोसा

गुरुवार शाम से बाघ का वायरल वीडियो को स्‍थानीय ग्रामीण फर्जी मानते रहे, इस पर लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला भी खुलकर दावा करने से बच रहा है। इसकी पड़ताल की गई तो बताया गया कि शिक्षक कांशीराम पटेल गुरुवार दोपहर इस मार्ग से गुजर रहे थे। वे कार में थे। उनके साथ उनका परिवार था। सड़क पर बाघ देखकर दूर ही कार रोक लिए
बाद में इसका वीडियो बनाने लगे। बाघ कार की ओर नहीं बढ़ा, वह सड़क पार कर पीड़ाही बांध की ओर भाग निकला। डरे सहमे शिक्षक ने वीडियो बनाया, यह उनके लिए डर और रोमांच से भरा था। क्षेत्र में बाघ नहीं है उन्हें भी ज्ञात था, किंतु बाघ देखकर वे मोबाइल में कैद कर लिए। इसे दोस्तों को भेजा, बाद वीडियो वायरल हो गया
महासमुंद के डीएफओ पंकज राजपूत ने कहा, अचानकपुर क्षेत्र में बाघ नजर आया है। वीडियो की जांच कराई गई है। इसी मार्ग पर बाघ का फुट प्रिंट और मल मिला। आगे उसने गाय का शिकार

लू से ग्रामीणों का आमना-सामना होता रहता है। अब बाघ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं।

Related Articles

Back to top button