छत्तीसगढ़

बिलासपुर लोकसभा में अब MLA रामकुमार यादव की एंट्री:भाजपा का मुकाबला करने कांग्रेस की रणनीति;OBC वर्ग के यादव समाज से ही तय होगा उम्मीदवार

लासपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस ने भी इस बार भाजपा से मुकाबला करने के लिए ओबीसी कैंडिडेट उतारने की रणनीति बनाई है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के नाम के बाद अब चंद्रपुर विधानसभा के MLA रामकुमार यादव की एंट्री हो गई है। देवेंद्र यादव के ED के मनीलांड्रिंग केस में अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद कांग्रेस यादव समाज से दूसरे मजबूत दावेदार की तलाश कर रही है। पहले पार्षद विष्णु यादव के नाम को तय माना जा रहा था।11 में छह सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, पांच सीटों पर मंथन
पिछले दिनों दिल्ली में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हाईकमान ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं, बिलासपुर समेत 5 सीटों को लेकर बैठक में सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा के ओबीसी वर्ग से साहू समाज के कैंडिडेट के मुकाबले कांग्रेस से पहले ओबीसी वर्ग के यादव समाज से पार्षद विष्णु यादव का नाम लभगत तय माना जा रहा था। लेकिन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के नाम की एंट्री के बाद मामला अटक गया है। इस बीच एमएलए यादव की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद उनकी जगह यादव समाज से दूसरे बड़े नेता को उतारने की रणनीति बनाई गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने बिलासपुर लोकसभा सीट से जैजैपुर विधायक रामकुमार का नाम सुझाया है। रामकुमार को समाज के कद्दावर और सहज, सरल छवि नेता के रूप में सामने किया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस कमेटी के स्थानीय नेता और पदाधिकारी उनकी जगह विष्णु यादव को ही प्रत्याशी के लिए सटिक बता रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट बिलासपुर में पिछले कई वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में अरुण साव यहां से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे। फिलहाल, वो प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हैं। बीजेपी ने इस बार तोखन साहू को यहां से मैदान में उतारा है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button