छत्तीसगढ़बिलासपुर

गांजा की पुड़िया बनाते तीन लोगों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने दो किलो से अधिक गाँजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम भरारी के दुकान में भारी मात्रा में गांजा रख कर बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताए गए दुकान में तीन व्यक्ति गांजे की पुड़िया बनाते मिले, जिनके पास से दो किलो दो सौ ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग बाइस हजार‌ रूपये है।इन सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस मामले में पुलिस ने भरारी निवासी आनंद कुमार ताम्रकार, सुरेश लहरे और कौशल सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। इधर रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों को भी पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कोचिये के खिलाफ रेड करवाई की। ग्राम घासीपुर में रोहित कुमार पोर्ते के घर से दस लीटर कच्ची महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत दो हजार रुपये है। पुलिस ने रोहित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button