52 पत्ती तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते 03 जुआड़ि गिरफ्तार, तीनों जुआड़ियानों से 14390/- रूपये जप्त किया गया
भटगांव . पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं SDOP बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध जुआ,शराब, ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 18.03.2024 को थाना प्रभारी मय शासकीय वाहन में हमराह के टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, जरिये मुखबीर सूचना मिला की भटगांव के मनीराम बघेल के छत में कुछ जुआडियान रूपयों का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग निकले, मौके पर जुआडियान 52पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया, आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1. गंगाप्रसाद बघेल पिता स्व. त्रिलोचन बघेल उम्र 36 साल, 2. संतोष बघेल पिता रामेश्वर बघेल उम्र 37 साल, 3. संजय कुमार केंवट पिता ईश्वर प्रसाद केंवट उम्र 28 साल साकिनान भटगांव, थाना भटगांव के फड़ एवं पास से नगदी जुमला 14390/ रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश, मिला जिसे समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने एवं समक्ष जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव,प्र.आर.10,89,338,254 एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।