छत्तीसगढ़

दिनदहाड़े ठाय-ठाय : बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल

प्रतापगढ़ में सुबह 9.30 बजे अपने इकलौते बेटे को पैदल ही स्कूल छोड़ने जा रहे फर्नीचर व्यवसायी नईम अहमद की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर कातिलों के एनकाउंटर की मांग उठाई. फिलहाल व्यापारियों का हंगामा जारी है.

पट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी बाईपास रोड पर सुबह फर्नीचर कारोबारी नईम इदरीसी (50) पुत्र मोहम्मद राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था. दुस्साहसिक तरीके से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना के इलाके में भारी दहशत का माहौल है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर नाकेबंदी की, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं लगा. सीएचसी पर परिजन नागरिकों के साथ शव लेकर बैठ गए हैं. घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button