रायगढ़ में पौधरोपण करके मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वन दिवस:रेंजर लीला पटेल बोली- वन और वन्य प्राणियों की रक्षा पहली प्राथमिकता
रायगढ़ में विश्व अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर वन परिक्षेत्र के रेंज ऑफिस परिसर के अलावा डिवीजन आफिस में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। रेंजर लीला पटेल ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की घटनाओं को रोकने रणनीति बनाई जा रही है। रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण कर रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
रायगढ़ वन परिक्षेत्र की रेंजर लीला पटेल ने बताया कि हर साल 21 मार्च को विश्व अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के पर विभाग के द्वारा कई तरह के आयोजनों के साथ-साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये पहल की जाती है। इस बार पौधरोपण करके यह दिवस मनाया गया है।
जंगलों में आग लगने के सीजन शुरू
रेंजर लीला पटेल ने बताया कि जंगलों में महुआ और आग लगने के सीजन शुरू हो चुके हैं। कई लोगों द्वारा जाने-अनजाने में जंगल मे आग लगा दिया जाता हैं और वह आग फैलकर पूरे जंगल का नाश कर देता है।
आग की चपेट में आ रहे पेड़-पौधे व जंगली जानवर
इससे छोटे-छोटे पेड़-पौधे के अलावा कई वन्यप्राणी आग की चपेट में आ जाते हैं, जिससे हर साल उनकी संख्या में कमी होते जा रही है। वनों में आग लगने की वजह से वन्य प्राणियों के आहार पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं और फिर वन्य प्राणी भोजन की तलाश में गांव तक आ पहुंचते हैं।
वन्य प्राणियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
रेंजर लीला पटेल ने बताया कि वन विभाग की टीम वन के साथ-साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिये सदैव जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है। गर्मी के दिनों में वन्यप्राणियों को भोजन और पानी की तलाश में भटकना न पड़े इस ओर पहल की जा रही है। वन और वन्य प्राणियों की रक्षा हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान डीएफओ, एसडीओ घरघोड़ा, एसडीओ रायगढ़, रायगढ़ रेंजर, तमनार रेंजर, परिक्षेत्र सहायक जुनवानी ललित सिंह राठिया, परिक्षेत्र सहायक बंगुरसिया प्रेमा तिर्की, परिक्षेत्र सहायक जामगांव रजनी टोप्पो, उप वनक्षेत्रपाल ऋषिकेश सिदार और वन परिक्षेत्र रायगढ़ के कर्मचारी समस्त स्टाफ मौजूद रहें।