सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 27 मार्च से होगा निर्वाचन प्रशिक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 मार्च 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने अधिकारियो कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आदेश जारी किया है। सारंगढ़,बिलाईगढ़ और बरमकेला में प्रशिक्षण का आयोजन निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होंगे। संबंधित अधिकारी और कर्मचारी, जो इस प्रशिक्षण में शामिल नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीनों स्थानों पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। बरमकेला में यह प्रशिक्षण 27, 28 और 30 मार्च को होगा। सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ में यह प्रशिक्षण 27, 28 और 30 मार्च के साथ साथ 01 अप्रैल 2024 को होगा। सारंगढ़ अंतर्गत यह प्रशिक्षण शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोडम में, बरमकेला अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बार में, बिलाईगढ़ अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।