‘शराब सप्लायर को नहीं हटाया मतलब सेटिंग हो गई’:पूर्व CM भूपेश बोले- घोटाले के आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रही BJP
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा घोटाले की बात कहती है, लेकिन वो उसी घोटाले के आरोपियों के साथ मिलकर चावल, कोयला और शराब का काम कर रही है। ये आम चुनाव नहीं खास चुनाव है। जनता को इस बार भाजपा को सबक सिखाना ही होगा।
दरअसल, शनिवार को दुर्ग स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चुनाव कार्यालय खोला गया। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, गुरु रुद्र कुमार, लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, अरुण वोरा सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।
इस मिलर 40 रुपए का विष्णु जी को भोग लगा रहे- भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा चावल घोटाला को लेकर आरोप लगा रही थी। सरकार बनी तो हमने सोचा कि अब चावल का मिलिंग चार्ज कम होगा, लेकिन उल्टा बढ़ गया। भाजपा के मंत्री फाइव स्टार होटल में बैठकर वसूली कर रहे हैं। राइस मिलर्स 40 रुपए का विष्णु जी को भोग लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यही हाल शराब घोटाला का है। एसीबी ने अपराध दर्ज किया है, लेकिन संविधान कहता है कि जितना लेने वाला आरोपी है, उतना ही देने वाला भी आरोपी होता है। 12 हजार करोड़ रुपए का जो आरोप लगाया उसकी वसूली का क्या हुआ ? जीएसटी का क्या हुआ ? कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
‘शराब सप्लायर से बीजेपी की सेटिंग’
भूपेश ने शराब सप्लायर्स पर कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि, होलोग्राम वही एजेंसी सप्लाई कर रही है, जिसपर पहले घोटाला का आरोप है। कांग्रेस के समय में भी वहीं सप्लाई कर रही थी। इसका मतलब है कि भाजपा की भी सेटिंग हो गई है। तभी कार्रवाई नहीं हो रही।
‘कोल घोटाले में चिंतामणि महाराज का था नाम’
पूर्व सीएम ने कहा कि, कोल घोटाले को लेकर ED ने ACB को लिस्ट दी, ED के दबाव में ACBने FIR दर्ज की। जब उस लिस्ट में चिंतामणि महाराज का नाम देखा तो उसे दबाने का प्रयास किया जाने लगा। चिंतामणि महाराज ने भाजपा जॉइन कर लोकसभा की दावेदारी कर दी, तो वो पाक साफ हो गए?
उनका नाम उस लिस्ट से हटा दिया गया। भाजपा जॉाइन करते ही उनके सभी पाप धुल गए। इससे साफ है कि ये सभी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होकर की जा रही है। भाजपा के मंत्री जमकर वसूली कर रहे हैं।