छत्तीसगढ़बिलासपुर

मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शहर में बदमाशों के हौसले बढ़ गए हैं और किसी के साथ भी मारपीट और लूट पाट करने में वे जरा भी भय का अनुभव नहीं कर रहे। बलरामपुर बरतोला में रहने वाला 18 वर्षीय संदीप कुमार नगेसिया 29 मार्च को किसी काम से नगर आया था। रात में बस नहीं मिलने पर वह नया बस स्टैंड तिफरा में ही रुका हुआ था । रात करीब 2:30 बजे वहां चार बदमाश पहुंचे, जिन्होंने संदीप के पास मौजूद पिट्टू बैग को छिनने का प्रयास किया। जब संदीप ने विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने बेल्ट निकाल लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसके साथियों ने भी संदीप पर जमकर लात घुसे चलाएं और उसके जेब में मौजूद लावा कंपनी का मोबाइल और ₹200 लूट लिए। इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी प्रयास में पुलिस को तिफरा बस स्टैंड सुनसान जगह पर चार लोग घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि करण खूंटे ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर तिफरा बस स्टैंड में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और ₹200 बरामद कर लिए है। आरोपी करण के बाकी साथी नाबालिग बताये जा रहे हैं, जिनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी करण पामगढ़ का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button