छत्तीसगढ़
बायोमेट्रिक थंब लगाकर महिला समूह से 12 लाख की ठगी, फाइनेंस मैनजेर समेत 2 गिरफ्तार

बालोद। बायोमेट्रिक थंब लगाकर महिला समूह से 12 लाख की ठगी करने वाले फाइनेंस मैनजेर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चन्द्रमणी सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड शाखा गुंदरदेही में कार्यरत मे कार्यरत् संगम मैनेजर/फील्ड मैनेजर रोशन क्षीरसागर एवं महेश कुमार धुर्वे के द्वारा दिनांक 29.10.2022 से 09.08.2023 के मध्य कंपनी के हितग्राही सदस्यो से बायो मैट्रिक में अंगुठा लगाकर बिना जानकारी से लोन पास कराकर आधार नम्बर को डालकर हितग्राहियो के लोन रकम को अपने खाता में ट्रंजेक्शन निकाल लिया है तथा हितग्राहियो के द्वारा लोन रकम का जमा करने दिया जाता था तो उसी भी अपने पास रख लेते और कम्पनी में जमा नही कर हितग्राहियो एवं कम्पनी के साथ कुल 12,96,137 रूपये को गबन कर धोखाधडी किया है।