छत्तीसगढ़

12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार

वही नवागढ पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा है. 16 नग मवेशी से भरी वाहन पर कार्रवाई कर जब्ती की कार्रवाई की गई है. ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 का अज्ञात चालक एवं अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए ] पर.बेमेतरा। 12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि मोटर सायकल चोर को पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है. ये गिरफ्तार चोर बेमेतरा सहित कई जिलो की 19 नग मोटर सायकल चोरी किया था. जिसकी कीमती करीबन 12 लाख 35 हजार रूपये हैं. बरामद बाइकों की सूचना गाड़ी मालिकों को दे दी गई

Related Articles

Back to top button