‘राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया,अब वोट मांगने आ रहे’:बीजेपी के कार्टून पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, गृहमंत्री के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल को लेकर एक कार्टून जारी किया है। जिसमें लिखा है कि जिसने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वो अब वोट मांगने आ रहे हैं। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
दीपक बैज ने इसे धार्मिक प्रतीकों और भावनाओं के आधार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को लेकर धार्मिक टिप्पणियां की गई है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग पहुंचकर गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है। यह शिकायत विजय शर्मा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चरणदास महंत के निवास में जाकर प्रदर्शन करने को लेकर की गई है।