छत्तीसगढ़बिलासपुर

गर्भवती युवती झोलाछाप डॉक्टर ने करा दिया गर्भपात तबीयत बिगड़ने से हुई छात्रा की मौत

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। गर्भपात के दौरान तबियत बिगड़ जाने पर युवती को सिम्स लाया गया जहां युवती की मौत हो गई। पता चला कि मुलमुला क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती अकलतरा के कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान ही उसकी दोस्ती दिलीप कश्यप नाम के युवक से हो गई। दोनों ही एक दूसरे के करीब आ गए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब उसने अपने प्रेमी दिलीप कश्यप को इसकी जानकारी दी तो उसने गर्भपात कराने की सलाह दी। युवती भी लोकलाज के डर से अबॉर्शन के लिए तैयार हो गई। दिलीप कश्यप ने युवती को बताया कि उसके चचेरे भाई और भाभी पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा में क्लीनिक है जो गर्भपात कर देंगे। 6 अप्रैल को प्रेमी ने छात्रा को अकलतरा बुलाया। इसके बाद वह उसे लेकर ग्राम ससहा पहुंचा, जहां उसके भाई और भाभी ने अबॉर्शन करने के लिए युवती को दवाई दी। मगर दवाई खाते ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे झोलाछाप डॉक्टर और उसकी पत्नी घबरा गए। उन्होंने आननफानन में युवती को सिम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गर्भपात की दवाई देने के बाद जब युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो झोला छाप डॉक्टर और उसकी पत्नी ने उस पर दूसरी दवाई देकर प्रयोग किया। , जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई। इन लोगों ने इलाज के नाम पर घंटो युवती को अपने ही क्लीनिक में रोके रखा। सिम्स भेजने में हुई देरी की वजह से युवती की जान चली गई। घर पर बहाना बनाकर निकली थी छात्रा।पता चला कि कॉलेज की छात्रा अपने घर में एग्जाम देने का बहाना बनाकर निकली थी। युवती की तबीयत बिगड़ने की खबर पाकर जब उसके परिजन सिम्स पहुंचे तो पूरी घटना जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि जब काफी देर तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे कॉल किया तो युवती ने गाड़ी पंचर होने का बहाना बना दिया। जब युवती बार- बार कोई ना कोई बहाना बनाती रही तो उसके परिजनों को भी शक हुआ, जिसके बाद वे पड़ताल करते हुए सिम्स पहुंचे। अबॉर्शन के दौरान युवती की मौत होने के मामले में पुलिस उसके प्रेमी और झोलाछाप डाक्टर दंपति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button