छत्तीसगढ़बिलासपुर

दोस्त ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह में दोस्त की ली जान

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। करीब साल भर पहले हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटा क्षेत्र में रहने वाला जीवनलाल डाहीरे पिछले साल 12 मई को सुबह लोकबंद बांध में श्रवण बंजारे के साथ मछली पकड़ने गया था। बताया गया कि श्रवण बंजारे के घर एक अनजान व्यक्ति मछली खरीदने आया जो अपने साथ एक पाव गोवा अंग्रेजी शराब लाया था, जिसे पीने के लिए जीवनलाल डाहीरे को दिया तो श्रवण बंजारे अपने घर से कांच का गिलास धो कर लाया। उसमें इन लोगों ने शराब पी। शराब पीते ही जीवनलाल डाहीरे की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जीवनलाल की मौत के बाद बताया गया की मछली मारने के दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई, लेकिन उसकी पत्नी किरण डाहीरे को इस मामले में शक हुआ तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद जीवनलाल के शव को निकालकर उसका बिसरा जांच के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि जीवनलाल डाहीरे की मौत जहर की वजह से हुई थी। पूछताछ में पता चला कि उसे श्रवण बंजारे और राजेंद्र कुमार अनंत ने शराब में जहर मिलाकर दिया था। पता चला कि राजेंद्र कुमार अनंत और श्रवण बंजारे ने मृतक की पत्नी को बताया था कि जीवन लाल को हार्ट अटैक आया है इसलिए उसका पोस्टमार्टम ना करें, लेकिन अंतिम संस्कार के समय किरण को शक हुआ और उसने थाने में रिपोर्ट कर दी। करीब 11 महीने बाद आई बिसरा रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी श्रवण बंजारे की पत्नी के साथ जीवनलाल का अवैध संबंध था, जिसके कारण उसने अपने दोस्त राजेंद्र कुमार अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में दोनों ने गिलास और शराब की बोतल छुपा दी और झूठी कहानी सुना कर जीवनलाल की पत्नी को अस्पताल में पीएम नहीं कराने की सलाह दी थी, लेकिन दोनों की होशियारी धरी की धरी रह गई और दोनों ही हत्या के आरोप में पकड़े गए।

Related Articles

Back to top button