छत्तीसगढ़बिलासपुर

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा की तैयारी प्रारंभ

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शहर को मिनी इंडिया कहा जाता है क्योंकि यहां सभी प्रदेशों की संस्कृति की मिलीजुली झलक मिलती है। शहर में बड़ी संख्या में बसे दक्षिण भारतीय तेलुगू समाज के वर्ष भर में होने वाले ऐसे ही आयोजनों को को लेकर शहर में भी बड़ा उत्साह नजर आता है। इन्ही आयोजनों में से एक है श्री श्री सोलापुरी माता पूजा। बारह खोली चौक, स्टेशन रोड बंगला यार्ड में विगत 23 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।मान्यता है कि मां सोलापुरी के विविध स्वरूपों की स्थापना कर पूजा अर्चना करने से पूरे क्षेत्र में शीतलता आती है और ग्रीष्म ऋतु में होने वाले ज्वर, चेचक आदि से मुक्ति मिलती है, तो वही आसुरी शक्तियों का भी माता विनाश करती है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पूर्व आयोजन स्थल दुर्गा मंदिर परिसर में रेलवे द्वारा निर्माण कार्य किए जाने के बाद स्थापना काल के बाद पहली बार यह आयोजन निर्धारित स्थान की बजाय पास ही में अन्य स्थल पर किया जा रहा है, जहां तैयारी आरंभ हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button