छत्तीसगढ़
रायपुर जेल में चल रहा महादेव सट्टा ऐप:VIP बंदियों को शराब, सिगरेट से लेकर फ्रिज, टीवी और माइक्रोवेव की मिल रही सुविधा
रायपुर जेल में बंद कोयला घोटाला, शराब घोटाला, महादेव ऐप से सट्टा खिलाने वाले आरोपियों और रसूखदार कैदियों को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। VIP ट्रीटमेंट के नाम पर इन घोटालेबाजों और आरोपियों को शराब, सिगरेट से लेकर फ्रिज, टीवी और माइक्रोवेव की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं, मोबाइल के जरिए ये सट्टा भी खेल रहे हैं।
जेल में बंदियों को मिलने वाली VIP सुविधा की जानकारी दैनिक भास्कर को कुछ दिनों पहले जेल से छूटे एक कैदी राकेश सिंह बैस ने दी। बैस ने बताया, कि VIP कैदियों को सुविधा देने के एवज में जेल स्टाफ पैसे लेता है। इस सिंडिकेट में जेल प्रबंधन के अलावा जेल में पदस्थ अस्पताल प्रबंधन के सदस्य भी शामिल हैं।
जेल में पैसे कमाने के चक्कर में आम बंदियों को प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप भी इस पूर्व कैदी ने जेल स्टाफ पर लगाया है।