छत्तीसगढ़बिलासपुर

गुम हुई बालिका की मां ने लगाया सनसनीखेज आरोप उसकी बेटी को दो महिलाओं ने बेच दिया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।गुम युवती की माँ ने सनसनी खेज आरोप लगाया है और कहा कि दो औरतों ने उसकी‌ बेटी को ले जाकर के लखनऊ में बेच दिया। घटना कुछ इस प्रकार है कि कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना में रहने वाली पूनम तिवारी का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी गायब है, जिसे गांव की ही दो महिलाओं ने बहलाफुसला कर लखनऊ ले जाकर पांच लाख रुपये में बेच दिया। जहां उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। पूनम तिवारी का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत कोनी थाने में की लेकिन पुलिस कार्यवाही करने की बजाय उल्टे लखनऊ जाने के लिए ही महिला से पैसे की मांग करने लगी, जिन्हें पैसे ना देने पर पुलिस लापता किशोरी की तलाश करने नहीं जा रही। इधर महिला की बेटी को बेचने का आरोप जिन पर लग रहा है वो खुलेआम घूम रही है। पूनम ने आरोप लगाया कि यह दोनों महिलाएं पूरे क्षेत्र में देहव्यापार का रैकेट चलाती है और इसी तरह से मासूम और नाबालिगों को अपने झांसे में ले कर उनसे देहव्यापार करवाती है। या फिर उन्हें बड़े शहरों में बेच देती है। इसकी शिकायत महिला ने कलेक्टर से भी की है। अगर पूनम तिवारी के आरोप में जरा भी सच्चाई है तो फिर इससे बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है। प्रशासन को इस ओर निश्चित ही ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button