छत्तीसगढ़

कार पलटी… उल्टी कार के अंदर फंसा नाबालिग

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित करबला रोड में एक तेज रफ्तार कार पलट गई. इस हादसे में कार एक दुकान की रेलिंग से टकरा कर रूकी. दुर्घटना के बाद कार सवार 2 नाबलिग तो मौके से भाग गए. लेकिन एक नाबालिग कार में ही फंस गया. लोगों ने कार सीधी कर उसे बाहर निकाला. अब सवाल ये है कि ये कार कौन चला रहा था ?

पुराना बस स्टैंड स्थित करबला रोड में रोज की तरह शनिवार की दोपहर लोगों का आवागमन जारी था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सड़क से गुजर रही थी. कुछ ही दूर में अनियंत्रित कार सड़क पर पलट गई. घसीटाते हुए कार एक दुकान की रेलिंग से जा टकराई. यह देखकर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी. इस बीच कार में सवार 2 नाबालिग किसी तरह बाहर निकलकर भाग गए. इधर एक नाबालिग घायल हालत में कार के अंदर फंसा हुआ था.

सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 भी पहुंच गई थी. लोगों ने देखा कि कई प्रयासों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में लोगों ने कार को सीधा करने का निर्णय लिया. दर्जनों लोगों ने किसी तरह कार को सीधा कर नाबलिग को बाहर निकाला. डायल 112 की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

Related Articles

Back to top button