सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार को धुआंधार प्रचार किया। और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की हैट्रिक बनाने समर्थन मांगा। भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम गतौरा, भिलाई, जयरामनगर, बेलटुकरी, कछार एरमशाही, नवागांव, मुड़पार, कौड़िया, दर्राभांठा, दवनडीह, खाड़ा, धनिया, खम्हरिया, कुली, कुकदा, आमानारा, निरतु, जेवर, जूहूली, कैमाडीह, ठरकपुर, नरगोड़ा, मचखंडा, नवागांव, झलमला, कौव्वाताल, बरेली का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा। भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद अब तक जितने भी लोकसभा चुनाव हुए हैं उन सभी चुनाव से इस बार जीत का नया रिकॉर्ड बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस 10 वर्ष के कार्यकाल में देश हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए है। उन्होंने 500 साल पुराने रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जो बीड़ा उठाया था उसे पूरा किया। . कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया । महिला आरक्षण बिल लाए। यही कारण है कि आज देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है। क्षेत्र का वातावरण देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोकसभा चुनाव में ढाई लाख से अधिक वोटो से भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। मैं हमेशा आप सबका ऋणी रहूंगा।पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी जीतकर एक रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सांसद पद के लिए तोखन साहू को रिकार्ड मतों से जिताने अपील की। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है की आज समूचे विश्व में भारत का डंका बज रहा हहै। नके बेहतर आर्थिक प्रबंधन ने 10 साल के भीतर ही भारत को विश्व के पटल पर एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। उनके सतत प्रायसो का परिणाम है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा श्रेणी से ऊपर उठ चुके हैं।इस दौरान जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा, प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, राजकुमार सिंह, मनहरण लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल, चन्द्र प्रकाश सूर्या, रामनाथ तिवारी अभिलेश यादव, मन्नू सिंह ठाकुर, मदन लाल पटनवार, यादूराम साहू, बलराम पाटनवार, शिव यादव, हरिश श्रीवास, दीपक शर्मा तुषार चंद्राकर, पुष्पेंद्र दास महंत, शिव साहू, नंदनी पवन साहू, रिज बाई नवरंग, आशीष बांकरे, देव कुमार निर्मलकर, रामनगिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read Next
3 days ago
एक पेड़ मां के नाम’ बना जनआंदोलन — शैलेन्द्र तोमर बोले, “अकाल मौत से बचना है तो पेड़ लगाना है”
3 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
4 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
6 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago