छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित अधिकारियों ने घर-घर जाकर बांटी मतदाता पहचान पर्ची

अधिकारियों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जांजगीर चांपा 27 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान शनिवार को अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को 7 मई को वोट डालने का निमंत्रण दिया और मतदाता पर्ची का वितरण किया।

इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा सहित अधिकारियों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ के द्वारा बलौदा विकासखण्ड में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही मतदाता पहचान पर्ची का वितरण कर मतदान हेतु लोगो को प्रोत्साहित भी किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय ने अकलतरा विधानसभा के अंतर्गत आने पकरिया झूलन,झलमला आदि मतदान केंद्र में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओ को पर्ची का वितरण किया गया।मतदाता मुद्रिका प्रसाद यादव, मायावती यादव, सुशिलाबाई एवम साधिनबाई व अन्य को मतदाता पर्ची का वितरित कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही मतदान केंद्र खोखरा का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button