छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

थाना बिलाईगढ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्राण घातक हमला करने वाले 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

08 आरोपियों को भेजा गया जेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ -वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आदर्श आचार संहिता में शांति व्यवस्था बनाए रखना जिले में घटित अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ,जिसके पालन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा बलवा करने वाले 08 आरोपियों को भेजा गया जेल

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.04.24 को प्रार्थी गजेंद्र देवांगन पिता राम नारायण देवांगन उम्र 23 वर्ष निवासी सिवनी चांपा जिला जांजगीर-चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 26/4 /24 को प्रार्थी अपने साथी के साथ बिलाईगढ़ शादी बाराती मे आए थे रात में खाना खाकर 12:30 बजे स्कॉर्पियो से दोस्तों के साथ वापस जा रहे थे,आपस में एक दूसरे से बात कर हंसते जा रहे थे, तभी बिलाईगढ़ संगम चौक के पास विजय कुमार राकेश. दीपेश जायसवाल. मुकेश जायसवाल दिनेश लहरे एवं8-10 अन्य लोगों ने गाड़ी को रोककर मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए पत्थर डंडा बेल्ट से हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला कर दिए जिससे प्रार्थी एवं उसके साथी ,के सिर पर गंभीर चोट आ गई ,कि रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 341 147 148 149 294 506 307 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया
1 आरोपी विजय कुमार राकेश पिता कीर्तन लाल उम्र 27 वर्ष

(2)दीपेश जायसवाल पिता मथुरा जायसवाल उम्र 26 वर्ष

(3) मुकेश जायसवाल पिता जायसवाल उम्र 30 वर्ष

(4) दिनेश लहरे पिता प्रमोद लहरे उम्र 18 वर्ष

(5) गोविंद राकेश पिता तेरस राम राकेश उम्र 26 वर्ष(

6) अजय देवगन पिता श्याम शंकर उम्र 19 वर्ष

(7)भागवत कुमार साहू पिता रविशंकर साहू उम्र 26 वर्ष

(8) मधुसूदन दुबे वीजा शिवमंगल उम्र 19 वर्ष साकिनन बिलाईगढ़ थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया
संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी ASI रजक Asi मनहर Asi राजपूत प्र. आर. सहदेव चौहान सहदेव प्रधान आरक्षक उत्तरा सिदार प्रधान आर.भवर लाल काटले आर . शंकर कुर्रे सुनील यादव पंकज साहू प्रत्येन बर्मन दिलेश्वर भारद्वाज अशोक प्रेमी का विशेष योगदान रहा

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button