छत्तीसगढ़बिलासपुर

श्रमिक दिवस पर रेलवे श्रमिक यूनियन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन द्वारा श्रमिक दिवस का समारोह आयोजित किया गया ।विदित हो कि 1886 मे अमेरिका के शिकागो मे मजदूरो के द्वारा अपने ऊपर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के विरोध मे एक आंदोलन किया जा रहा था जिसमे मजदूरो के लिये कार्य की अवधी का निर्धारण मुख्य बिन्दु था और इस आंदोलन को कुचलने के प्रयास मे वहा हुई गोली बारी मे बहुत सारे मजदुरो को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी। इन मजदूरो की याद मे प्रत्येक वर्ष ०१ मई के दिन पूरे विश्व मे मजदुर दिवस मई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के द्वारा इस वर्ष सुबह तितली चौक मे झंडा रोहण किया गया एवं सभी शहीद मजदुर साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके बलिदान को याद किया गया इसके उपरांत बाइक रैली का आयोजन किया गया जो तितली चौक से आरंभ होकर बारह खोली चौक स्थित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) कार्यालय मे जाकर विसर्जित किया गया ।इसके उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान परिवेश मे कर्मचारियों एवं यूनियन की भूमिका पर प्रकाश डाला गया इस सभा मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के मंडल समन्वयक सी. नवीन कुमार, सहायक मंडल समन्वयक अमर कुमार, केंद्रीय पदाधिकारी बी. बंधोपाध्याय, बी. अनिल कुमार , मुरलीधर राव, संजय तिवारी, तरकेश्वर, संजय सिंह, बेंजामिन , हर्षवर्धन प्रसाद, श्रीनिवास राव, स्वरूप हलदार एवं ट्रेकमेन एसोशिएशन के संजय गुप्ता, एवं राजेंद्र कौशिक एवं बड़ी संख्या मे ट्रकमेन साथी उपस्थित थे। मई दिवस के अवसर पर ट्रेकमेन साथियो को गर्मी के दिनो मे होने वाली परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए उनको ठाणे पानी की बोतल गमछा एवं गुलकोश का पाकेट वितरित किया गया ।

Related Articles

Back to top button