छत्तीसगढ़बिलासपुर

शादी की तैयारियों के बीच युवती ने लगाया फांसी

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी में रहने वाली युवती की शादी की तैयारी चल रही थी, 20 दिन बाद ही उसके घर पर शादी का मंडप सजने वाला था। इधर युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस घर वालो से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच कर रही है। ज्ञातव्य हो कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में रहने वाली पल्लवी साहू उम्र 25 वर्ष की शादी तय हो गई थी । कुछ दिन पहले ही उसके घर वालों ने धूमधाम से सगाई की रस्म पूरी की थी। इसके बाद परिवार के सदस्य शादी की तैयारी कर रहे थे करीब 20 दिन बाद ही युवती की शादी का मंडप लगना था। घर में शादी के लिए सभी तैयारी में जुटे हुए थे। इधर बुधवार की सुबह युवती घर के काम में लगी थी। कुछ देर बाद ही उसने किचन से लगे कमरे में फांसी का फंदा लगाकर लिया। घर के लोग जब कमरे की ओर गए तो युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। घरवालो ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद पचपेड़ी पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने कब्जे में शव लेकर पीएम कराया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। इस वजह से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण ज्ञात हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button