सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश राणा ने तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्रधानमंत्री आवास एवं कोसा रीलिंग कार्य में लगे स्व सहायता समूह के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय अधिकारी इस दौरान साथ थे।निरीक्षण के दौरान बताया गया कि भरनी में कन्वजेन्स के तहत साढ़े चौबीस लाख की लागत से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र तैयार की जा रही है। एसबीएम ग्रामीण, मनरेगा और डीएमफ के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है। संयंत्र के तैयार हो जाने पर पूरे ब्लॉक से प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर इस संयत्र के जरिए निपटान किया जायेगा। सचिव श्री राणा ने अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भरनी में 113 हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष आठ आवास को भी जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आवास हितग्राही अरविन्द अवस्थी, दिनेश अवस्थी एवं जनक नंदिनी के बनाये जा रहे आवास निर्माण का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्ता की जांच की। इन हितग्राहियों की किश्त जल्द रिलिज करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को चार किश्तों में एक लाख बीस हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सचिव ने भरनी में एनआरएलएम योजना के तहत संचालित कोसा रिलिंग कार्य का भी अवलोकन किया। जय महाकालेश्वर स्व सहायता समूह के ग्यारह सदस्यों द्वारा रीलिंग का कार्य किया जाता है। चाम्पा से कोसा लाकर उसे धागा में परिवर्तित कर चांपा में ही व्यापारियों को अच्छे दामों पर बेचा जाता है।
Read Next
24 minutes ago
प्रभावी व त्वरित पुलिस कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
27 minutes ago
स्मार्ट मीटर लगाने की आड़ में उपभोक्ताओं से अनाप शनाप वसूली, नागरिकों में आक्रोश
29 minutes ago
दुकान लगाने से मना किए जाने पर संडे मार्केट व्यापारी हुए आक्रोशित
22 hours ago
खरीदारी का नया अंदाज: हर शनिवार न्यू जनरेशन में जीतें शानदार उपहार
2 days ago
*पशुओं के बीमार होने पर डायल करें हेल्पलाइन 1962*
2 days ago
मामूली विवाद पर ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
2 days ago
22 दिसंबर से दो दिवसीय युवा उत्सव महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
2 days ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
2 days ago
दस नई राशन दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू, 6 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
2 days ago
सुरक्षा का महाअभियान: बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में रायपुर पुलिस की तड़के छापेमारी
Related Articles
Check Also
Close