सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। देवरीखुर्द क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। देवरीखुर्द में 15वें वित्त आयोग के केंद्रीय फंड से सीमेंट कंक्रीट सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो.व मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना को देवरीखुर्द के नागरिकों के विकास और संपर्कता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है। बी पी सिंह ने कहा, “केन्द्र के 15वें वित्त आयोग के 40 लाख से 600 मीटर सी सी रोड का निर्माण चंद्रशेखर आजाद नगर चौक से पुलिस चौकी तक हो रहा है। हमारे क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। हम प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे देवरीखुर्द को इस योजना के लिए चुना।”इस परियोजना के तहत, सीसी रोड का निर्माण न केवल देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42, और वार्ड 43 के नागरिकों के लिए बल्कि आस- पास के इलाकों के लिए भी जीवन को आसान बनाएगा। इससे बाजार, स्कूल, और अस्पतालों तक पहुँचने में आसानी होगी, और यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्माण कार्य को सरकार की ओर से नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के उद्देश्य से वित्त पोषित किया गया है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राज्यों को अधिक स्वायत्तता और वित्तीय संसाधन प्राप्त होते हैं। इस पहल से लगातार जर्जर रोड की वजह से जनता कई वर्षो से पीड़ित थी। अब जाकर रहवासियों को राहत मिलेगी, स्थानीय जनता की चिंता नाली का न होना है जल्द इस विषय पर प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक और व्यापारी बंधुओ की समस्या का समाधान हो सके ।निर्माण कार्य के समापन पर, यह उम्मीद की जा रही है कि देवरीखुर्द क्षेत्र में व्यापार और परिवहन की सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिससे समृद्धि और प्रगति के नए आयाम खुलेंगे।विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने रोड का निरीक्षण किया अधिकारियों से बात कर साइड अप्रोच रोड की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा साथ ही ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य के दौरान नगर वासियों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन पानी का छिड़काव हो ताकि धूल की समस्या कम हो जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर रहवासियों के वर्षो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Read Next
1 week ago
अमित शाह व CM विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी से मांगी प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना
1 week ago
CG Naxal News: कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर में IED विस्फोट, महिला माओवादी गंभीर रूप से घायल; साथी छोड़कर भागे
1 week ago
पिकनिक के दौरान एनीकेट डैम में बड़ा हादसा, डूबते भाई को बचाने उतरा छोटा भाई भी लापता
1 week ago
राजधानी में सनसनी: अज्ञात लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट
1 week ago
CG CRIME: घरेलू झगड़े ने लिया जानलेवा मोड़, छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की
1 week ago
महतारी वंदन की 20वीं किस्त जारी: अमित शाह ने जगदलपुर से मुख्यमंत्री बस सेवा का किया शुभारंभ
1 week ago
सड़क दुर्घटना के बाद बवाल: सड़क हादसे में दो की मौत, एंबुलेंस में सवार युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिली
1 week ago
CG में दुर्गा विसर्जन के दौरान बवाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष और उनके भाई पर हमला, इलाके में दहशत
1 week ago
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: ओयो होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, निगम ने तत्काल किया सील
1 week ago