
बिलासपुर। मंगलवार शाम को सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका धान मंडी में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटे चारों ओर फैलने लगी, जिसकी सूचना पाकर मोपका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आग मंडी के भूसे के ढेर में फैल चुकी थी। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे मोपका धानमंडी में अचानक आग लगी आग हवा के जोर पर और तेजी से फैलने लगी। आसपास के लोगो के अनुसार जोर के धमाके के साथ धानमंडी में आग की लपटें उठने लगी। इधर सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने फौरन दमकल को सूचना दी। जिसके बाद करीब रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। लेकिन मंडी में रखे भूसे का ढेर पूरी तरह जलकर भस्म हो गया। वही मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आगजनी कैसे हुई.? हालांकि मामले में कई तरह की बाते निकलकर सामने आ रही है। कई तो आगजनी की वजह शॉट सर्किट को बता रहे है तो कई इसे असमाजिक तत्वों की करतूत बता रहे है। फिलहाल पूरे मामले की वास्तविक स्थिति पुलिसिया जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।






