सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।इस ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मण्डल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा समाज सेवी संगठनों भी यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है। मंडल के रायगढ़, बाराद्वार, चाम्पा, शहडोल, बीरसिंहपुर, अनूपपुर व उमरिया स्टेशनों पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टेशनों पर पर्यवेक्षक तैनात हैं। आवश्यकतानुसार सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने आरपीएफ व टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है।भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं । ट्रेनों में भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने, भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश नहीं देने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। भीड़ से बचने हेतु अनारक्षित टिकटिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग करने का सुझाव भी दिया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेनों के पायदान पर बैठकर यात्रा न करने तथा चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास नहीं करने की समझाइश भी दी जा रही है ।
Read Next
3 days ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
6 days ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
1 week ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
1 week ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच के 22वें स्थापना दिवस:पर रायपुर छत्तीसगढ में,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच,राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच सहित 28 आनुसांगिक संगठनों द्वारा भव्य रैली को राजधानी रायपुर में किया राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगीन
1 week ago
विश्व योग दिवस पर भटगांव न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास: न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने लिया सहभाग
2 weeks ago
मीडिया पर पाबंदी नहीं चलेगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदेश रद्द
2 weeks ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच,मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर “वाहन रैली”, शहीदों को समर्पित होगी राष्ट्रभक्ति की गूंज
2 weeks ago
प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मानिकपुरी पनका/पनिका समाज का ऐतिहासिक प्रादेशिक चुनाव
2 weeks ago
16 जून से स्कूल, आश्रम और छात्रावास में होगा प्रवेश उत्सव
2 weeks ago