स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
जांजगीर-चांपा 29 मई 2024/ जिले के खनन प्रभावित एवं अन्य क्षेत्रों के युवाओं को स्टेट इंस्टीट्यूट आफॅ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर में बी.एस.सी. हास्पिटीलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग में डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स हेतु निःशुल्क अध्ययन के लिए 15 जून 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बी.एस.सी. हास्पिटीलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग में डिप्लोमा हेतु किसी भी विषय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित है तथा आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। इस पाठ्यक्रम हेतु आवेदन पत्र जमा करने के इच्छुक युवा अपना आवेदन पत्र 15 जून 2024 तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in का अवलोकन कर सकते है तथा रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन अवधि में सपंर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।