छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने मतगणना के संबंध में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा निर्वाचन मतगणना के मद्देनजर के मीडिया प्रतिनिधियों साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बैठक में एसपी श्री पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, एएसपी श्री कमलेश्वर चंदेल उपस्थित थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर श्री साहू ने निर्वाचन की पारदर्शिता और मतगणना की प्रक्रिया का अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना काउंटिंग हाल में प्रतिबंधित सामग्री बीडी, सिगरेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि नहीं ले जाना है। निर्वाचन कार्यालय परिसर में बने मीडिया सेंटर तक प्राधिकार पत्र धारक पत्रकार अपने मोबाइल, कैमरा और भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त सामग्री का प्रवेश दिया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारक पत्रकार ही मतगणना का कवरेज मतगणना हाल में जाकर कर सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से जारी निर्देश अनुसार कैमरा के उपयोग कर पाएंगे। एसपी श्री पुष्कर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन परिसर को तीन लेयर में सुरक्षा प्रदान किया गया है। जिला मास्टर ट्रेनर श्री चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के द्वारा किसी भी प्रकार ईव्हीएम मशीन की खराबी आने पर उसका निर्णय रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button