छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ का बड़ा फैसला समस्त परिवहन कार्य बंद

मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार भाटापारा/समीपस्थ अन्य सीमेंट सायंत्रो की तुलना मे 15 से 20 प्रतिशत भाड़ा कम दिए जाने की मांग को लेकर अल्ट्राटेक के नवीन इकाई कुकुरदी द्वारा अन्य संयंत्र के समानांतर रेट लिस्ट जारी नहीं किए जाने के संबंध में सर्वविदित है की अल्ट्राटेक द्वारा अपनी नवीन इकाई कुकुरदी में कार्य चालू कर दिया गया है, विगत दिनो सी सी टी ए के नेतृत्व में अन्य विभिन्न सभी संगठनो के समर्थन से हमने 48 घंटे का समय अवधि प्रदान कर बैकुंठ मे क्लिंकर का डिस्पैच एवं विभिन्न स्थानो में सीमेंट डिस्पैच हेतु समीपस्थ अन्य सीमेंट संयंत्रों के समकक्ष रेट निर्धारण के लिए मांग रखी गई थी । बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के द्वारा इस विषय में अनेकों बार पत्राचार के माध्यम से रेट लिस्ट मे समानता के लिए माननीय मंत्री महोदय के मध्यस्थता में कुकुरदी संयत्र के अधिकारियों से बातचीत हुई थी।

विगत कई महीनों के वार्तालाप के पश्चात आज राजधानी के होटल साय जी मे विभिन्न संगठनों की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुआ जो कि बेनतीजा रहा।
अतः सी सी टी ए, रायपुर बस्तर कोरापुट, सी जी बलकर एसोसियेशन,
एवम् बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ सभी के समर्थन से आज दिनांक 3 जून 4:00 अल्ट्राटेक समूह कुकुरदी के समस्त परिवहन कार्य बंद कर दिया गया है, यदि हमारी मांगे तीन दिवस पर पूरी नही की जाती है तो समस्त संगठनों के सहयोग से अल्ट्राटेक के अन्य समूहों, जैसे, रावन, अल्ट्राटेक हिरमी, बैकुंठ इत्यादि संयंत्रो मे भी अपने स्वयं के द्वारा समस्त परिवहन कार्य बंद कर दिया जायेगा।
उपरोक्त बैठक में अंजय शुक्ला, अशोक जैन, सुधीर अग्रवाल, अमित सूरी, सुखदेव सिंह सिद्धू, अमित तिवारी, बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्य्क्ष संजीव कुमार सिंह, अरूण तुलस्यान, अनुराग जैन, जसवंत सैनी सुमीत अग्रवाल,रितेश जैन, इंद्रजीत सिंह, मलकित सिंह,सनोज सिंह, विजय शर्मा सहित काफी संख्या में परिवहनकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया है।

Related Articles

Back to top button