छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

14 जून 2024 विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भटगांव में रक्तदान शिविर आज

भटगांव 13जून2024/कहते हैं कि किसी का जीवन बचाना मानव के लिए सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।और ऐसे कार्य मे प्रत्येक मनुष्य को ऐसा पुण्य का कार्य अवस्य करना चाहिए।गौरतलब है कि 14 जून को हम सब विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाते हैं।और इसी विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर हमारे नगर भटगांव में भी समस्त नगरवासियों ने मिलकर
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है उक्त रक्तदान शिविर दिनांक 14 जून 2024 समय प्रातः10:00 बजे से लेकर सायं 05:00 बजे तक स्थान केशरवानी भवन भटगांव में आयोजित की गई है जिस शिविर में आम नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे सभी स्वेक्षिक रूप से अपना रक्तदान शिविर में कर सकता है।शिविर के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए स्पेसल अनुभवी मेडिकल टीम,रक्तदाताओ के लिए स्पेशल एअर कंडीश्नर रूम,फल जूस की आहार व्यवस्था, प्रषस्ति सम्मान- पत्र,साफ सुथरा एअर कंडीश्नर बैठक हाल,तथा प्रत्येक रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा जागरण हेतु निःशुल्क हेलमेट प्रदान की जाएगी।उक्त शिविर की सफलता के लिए नगर में संचालित श्री महल सिनेमा घर के संचालक आशीष केशरवानी, एन. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय के संचालक डॉ तुलेश्वर वैष्णव, मनोरमा ट्रेक्टर ऐंजेसी के संचालक राम मनोहर गुप्ता,राजू &देविका मोबाईल के संचालक मोरध्वज देवांगन,साक्षी मोबाइल पॉइंट के संचालक हमराज देवांगन शिक्षक पंकज दुबे विशेष सहयोगी के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहें है रक्तदान शिविर का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहें हैं।एवं जनमानस को अधिक से अधिक सं ख्या में रक्तदान करने की अपील कर रहें हैं।

Related Articles

Back to top button