छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने हड़ताल में सम्मिलित पटवारी के हल्के का समस्त प्रभार राजस्व निरीक्षक को सौंपा

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जून 2024/ जिले में कार्यरत पटवारियों के 12 जून 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधित समस्त काम प्रभावित हो रहे हैं। इससे आम जनता का राजस्व से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं हो, को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने हड़ताल में सम्मिलित पटवारी के हल्के का समस्त प्रभार राजस्व निरीक्षक को सौंपा है और पालन प्रतिवेदन तत्काल कार्यालय कलेक्टर (भू – अभिलेख) जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कार्यालय को उपलब्ध कराने निर्देशित किया है। इस आशय का पत्र कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को जारी किया है। अपने पत्र में कलेक्टर श्री साहू ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सूचना पत्र 7 जून 2024 एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तहसीलदारों से प्राप्त प्रतिवेदन को संदर्भ किया है।

Related Articles

Back to top button