छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

चिंतामणी डोंगरे की अध्यक्षा मे हुई अल्ट्राट्रेक रावन सीमेंट प्लांट में इंटक यूनियन का बैठक सम्पन्न

मिथलेश वर्मा/बलौदाबाजार:/अल्ट्राटेक सीमेंट रावन प्लांट में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान यूनियन की बैठक अध्यक्ष चिंतामणि डोगरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अल्ट्राट्रेक सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मजदूरों की समस्याओं को सुनकर यूनियन ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याएं सामने आईं:
1. **CMA 2022 सीमेंट वेज बोर्ड का समझौता:** महाराजा एसोसिएट द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। पैकिंग प्लांट के श्रमिकों को पिछले 3 वर्षों का पैसा अभी तक एक भी किस्त में नहीं मिला है। यूनियन ने इसका जल्द भुगतान करने की मांग की।
2. **काम के घंटे:** महाराजा एसोसिएट पैकिंग प्लांट श्रमिकों से 12 से 14 घंटे काम ले रहा है। यूनियन ने इसे 8 घंटे की शिफ्ट में सीमित करने की मांग की।
3. **प्रेसर सिस्टम की स्थापना:** पैकिंग प्लांट के हर लोडिंग साइड में प्रेसर सिस्टम लगाया जाए।
4. **शुद्ध पेय जल की व्यवस्था:** पैकिंग प्लांट श्रमिकों के लोडिंग साइड में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाए।

सभी श्रमिकों ने सहमति जताई कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी अल्ट्राट्रेक प्लांट प्रबंधन की होगी।

बैठक में जिले के सभी प्लांटों के इंटक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सोमकांत निर्मलकर, अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट से चेतेंद्र वर्मा, महासचिव राधेश्याम भतपहरे, संगठन सचिव गोकरण साहू, नुको विस्टा सीमेंट प्लांट से उपाध्यक्ष कैलाश वर्मा, श्री सीमेंट से इंटक यूनियन रावण अल्ट्राट्रेक प्लांट से उपाध्यक्ष राजभान सिग, महामंत्री बीरेंद्र कुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष नाथूराम वर्मा, सह सचिव धर्मेंद्र वर्मा, संरक्षक शेषनारायण वर्मा, संगठन मंत्री ए.एम. खान एवं भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button