छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ मे छुट्टी हुई खत्म , शिक्षा सीखाती है आत्म निर्भर , शिक्षा ही हमे महान बनाता है

मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार/आज दिनांक 26/06/2024 को शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला ढाबाडीह संकुल केन्द्र खजुरी मे नव प्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया शाला समिति के अध्यक्ष के द्वारा शिक्षा से जीवन मे होने वाले लाभ के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया शिक्षा ही देश को महान बनाता है औऱ हमें शिखर तक पहुंचाता है इस पर भी अच्छे विचार बच्चों को प्रेरणास्वरूप दिये. उदबोधन के पश्चात् बच्चो को टिका व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं किताब व गणवेश का वितरण किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्राथमिक शाला ढाबाडीह शाला समिति के अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल वर्मा, वरिष्ठ नागरिक डॉ गुलपत ध्रुव, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक श्री जागेन्द्र पुरेना, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती पार्वती मण्डावी, वरिष्ठ शिक्षक श्री अशोक कुमार साहू मध्यान्ह भोजन समूह के सदस्य, सक्रिय माता श्रीमती उर्वशी ध्रुव, कान्ति ध्रुव आदि उपस्थित थे अंत मे प्रधान पाठक द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया*

Related Articles

Back to top button