सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । तारबाहर क्षेत्र में रात मंगलवार- बुधवार दरमियां देर रात जानबूझकर सड़क पर बैठी नन्ही गाय को कुचलकर मार देने के मामले में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल आरोपी के बारे में पूरी जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
और अब पुलिस बता रही है कि वह वाहन समेत फरार हो गया है। , जिससे गौ सेवको और हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा।गौ सेवक और शिव सैनीको के साथ बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग गुरुवार को एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए, जिन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने तारबाहर निवासी शेख शाहिद के राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया। आरोप तो यह भी लग रहे हैं कि जानबूझकर किये गए गौहत्या के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट लगाने की तैयारी थी। गौसेवकों के दबाव से ही पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला जरूर दर्ज किया लेकिन आरोपी का नाम देने से पुलिस बच रही है। आंदोलनकारियो ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को ज्ञापन सौंपते हुए चौबीस घंटे के भीतर आरोपी शेख शाहिद को गिरफ्तार करने की मांग की है, साथ ही उनकी मांग है कि तारबाहर क्षेत्र में स्थित शेख शाहीद के अवैध मटन दुकान पर भी बुलडोजर चलाया जाए। गिरफ्तारी और बुलडोजर कार्यवाही के लिए पुलिस को ज्ञापन देते हुए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट के पास अन्न जल त्याग कर धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस का दावा है कि पुलिस की दो टीम आरोपियों की तलाश कर रही है, जो एक से अधिक है और जिनके जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।