छत्तीसगढ़
बस्तर में महिला सरपंच जेल भेजी गई: आर्थिक अनियमितता का मामला
बस्तर/जगदलपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बस्तर विकासखंड के ग्राम पंचायत भानपुरी की महिला सरपंच को जेल भेजा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला सरपंच को आर्थिक अनियमितता के आरोप में जेल भेजने के साथ ही 20 दिनों के भीतर दस्तावेज और गबन की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 2017 से 2023 के बीच 54 निर्माणकार्यों में लाखों रुपए की आर्थिक अनियमितता की शिकायत की गई थी। जब इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि आरोप सही थे। इसके बाद बस्तर SDM ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला सरपंच को जेल भेजा और 20 दिनों के भीतर दस्तावेज और गबन की राशि जमा करने के निर्देश दिए।
यह खबर आने के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और प्रशासनिक सख्ती की सराहना की जा रही है।