सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण हेतु शिविर का आयोजन 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है। शिविर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, योजनाओं के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन, आधार सीडिंग, त्रुटि सुधार, रिजेक्शन सुधार, नगद भुगतान वाले हितग्राहियों का खाता खुलवाना, बैंक में आईएफएससी कोड, नान डीबीटी वाले हितग्राहियों का डीबीटी में शामिल करना एवं पात्र आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने से संबंधित कार्य किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर, नाम सुधारने हेतु सही जानकारी एवं पात्र नवीन आवेदनकर्ता का बीपीएल सर्वे सूची 2002 एवं 2011 में नाम होना आवश्यक है। शिविर में हितग्राही सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते है।