छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, वन विभाग ने दी तात्कालिक सहायता राशि

सारंगढ़ बिलाईगढ़/बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम रिकोटार में एक बार फिर भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीवनलाल यादव (उम्र 47 वर्ष) अपने साथियों के साथ बिलाईगढ़ वन मंडल अंतर्गत धाराशिव के कक्ष क्रमांक 448 में लकड़ी बिनने गए थे। इस दौरान दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया, जिससे जीवनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

जीवनलाल के साथियों और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बिलाईगढ़ के रेंजर मोहम्मद आसिफ खान ने तात्कालिक सहायता राशि जीवनलाल के परिजनों को सौंप दी है और उन्हें आश्वासन दिया है कि इलाज का खर्च वन विभाग द्वारा नियम अनुसार वहन किया जाएगा।

आसपास के गांवों में चेतावनी जारी

वन मंडल के अधिकारी मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में वन कर्मियों द्वारा मुनादी कराई गई है। सभी को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि भालुओं के साथ उनके बच्चे भी वहां हो सकते हैं, जिससे वे आक्रामक हो जाते हैं। ग्रामीणों को भालुओं से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button