छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र में 18 जुलाई को आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने निर्देशन में जिले के वीएलई (ऑपरेटर) 18 जुलाई गुरुवार को शिविर में आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन कार्य करेंगे। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।जिला स्तर पर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ की ओर से ग्राम खपरीडीह, सलिहा, देवरबोड़, छपोरा, सेमराडीह, भरतपुर, कोरकोटी, मनपसार, कैथा, ठनठनी, सलिहा, भटगांव, पंडरीपाली, पिपरडीह और बालपुर में यह शिविर किया जाएगा।
जिले में 31 जुलाई 2024 तक होने वाले आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन अभियान की ग्रामवार सूची, ऑपरेटर के नाम और मोबाइल नंबर
Document 2






