छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक ली


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जुलाई 2024/जिले में असाक्षरों को साक्षर करने के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक ली। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को जिले के असाक्षरों की सर्वे कराने, लक्ष्य निर्धारण, असाक्षरों को साक्षर बनाने का रोडमैप बनाने, इस अभियान में स्वेच्छा से शामिल होने वाले स्वयंसेवकों, इच्छुक नागरिकों की सूची तैयार करने, उनके लिए स्थान, समय और आवश्यक पेन, कॉपी, किताब, पेंसिल, ब्लैकबोर्ड उपलब्ध कराने आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक सुझाव लिए गए। बैठक में शिक्षा का अधिकार के संबंध में और निजी स्कूलों में फीस निर्धारण के संबंध में चर्चा हुई। इस बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल, लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ के अध्यक्ष कैजार हुसैन, अधिमान्य पत्रकार दीपक थवाईत, समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल व सतीश यादव, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सीएमओ सारंगढ़ राजेश पांडेय, सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार, नोडल अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण मुकेश कुर्रे, समग्र शिक्षा के नोडल अधिकारी शोभाराम पटेल, हरदी हाईस्कूल की प्राचार्य विभावरी ठाकुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य एस.आर. बैरागी, एनएसएस और आरटीई छात्र के पालक सहित समन्वयक पंकज दुबे उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने असाक्षरों को साक्षर करने के लिए शपथ लिए।

Related Articles

Back to top button